साहिबगंज, फरवरी 16 -- साहिबगंज। बोरियो के दुर्गाटोला पंचायत के तेतरिया गांव के एक किशोर को गुरुवार को ही सांप काट लिया। परिजन डॉक्टर के पास नहीं जाकर दो दिन तक झाड़फूंक कराते रहे। जब किशोर की हालत काफी बिगड़ने लगी तो शनिवार की अहले सुबह इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया । पीड़ित किशोर गांगू पहाड़िया का पुत्र गुल्लो पहाड़िया है। किशोर के पिता ने बताया कि गुरुवार को खेत मे मवेशी चराने के दौरान ही उसका पुत्र के दाएं पैर में सांप काट लिया। लेकिन वे झाड़फूक कराने में लगे रहे। जब पुत्र की हालत बिगड़ने लगी तो सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के बाद किशोर की तबियत में सुधार है। डॉ. मोहन मुर्मू ने बताया कि कोई भी जानवर काटे तो सबसे पहले डॉक्टरी सलाह लें। सरकारी अस्पताल में सभी सुविधा उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...