फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सांप और मोर के बीच में चल रही लड़ाई में एक युवक को दखल देना महंगा पड़ गया। युवक के पैर में फंदा लगाकर सांप ने डस लिया। इससे घर परिवार में कोहराम मच गया। मऊदरवाजा थाने के ढकेलापुर बिलालपुर गांव का 30 वर्षीय युवक जीतू अपने खेत पर गया था। यहां पर कुछ मोर एक सांप का शिकार बना रहे थे। मोर को भगाने के लिए जीतू खेत में घुसा तो उसी समय सर्प ने जीतू के पैर में फंदा लगाकर डस लिया। जैसे ही यह जानकारी गांव के लोगों को हुयी तो पहले तो गांव के लोग देशी इलाज में उलझे रहे । काफी देर बाद जीतू को नाला मछरट्टा के डॉ.हरिदत्त द्विवेदी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जीतू की मौत से घर में कोहराम मच गया। मां और घर वालों का रो रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...