नई दिल्ली, मार्च 7 -- सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े अजीबो-गरीब और खौफनाक वीडियो देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक सांप और नेवले के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है, जिसमें दोनों के बीच जानलेवा भिड़ंत हो रही है। वीडियो की शुरुआत में नेवला तेजी से सांप पर हमला करता है, लेकिन सांप फुर्ती से पलटवार करता है। नेवला सांप की पूंछ पर एक जोरदार काट मारता है लेकिन वक्त रहते सांप अपनी पूछ हटा लेता है। वीडियो पर गौर करें तो सांप और नेवले की लड़ाई में नेवाल शुरुआत से अपना दबदबा बनाए हुए हैं। वह सांप को कड़ा सबक सिखाने की ठान लेता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नेवला सांप भारी पड़ रहा है। मगर सांप फुर्ती से कैसे भी खुद को बचा...