नई दिल्ली, फरवरी 4 -- बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के बाद जब दुनियाभर में तीखी आलोचना हुई, तब जाकर यूनुस सरकार को सफाई देने की सुध आई। लेकिन, अब उन्होंने एक अलग ही राग अलापना शुरू कर दिया है। हाल ही में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस की प्रेस विंग ने दावा किया कि बीते साढ़े चार महीनों में किसी भी व्यक्ति की सांप्रदायिक कारणों से मौत नहीं हुई। लेकिन इस दावे का दूसरा पहलू भी है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के एक संयुक्त मंच ने आरोप लगाया कि 21 अगस्त से 31 दिसंबर तक 174 सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं दर्ज हुईं, जिनमें 23 हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्या कर दी गई। इस आरोप के जवाब में यूनुस सरकार ने पुलिस से जांच करवाई और निष्कर्ष निकाला कि किसी भी हत्या में सांप्रदायिक एंगल नहीं है।यूनुस सरकार ने खुद को दिया ...