गढ़वा, मार्च 20 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट करना युवक को महंगा पड़ गया। विशनपुरा थाने की पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट करने के आरोपी राजन सोनी नामक युवक को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। साथ ही उसके पास से नकली पिस्टल और मोबाइल जब्त किया गया। गिरफ्तार युवक विशुनपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा का रहने वाला है। यह जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को गढ़वा पुलिस सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से सूचना मिली कि राजन सोनी नामक युवक के द्वारा अपने इंस्टाग्राम आईडी से एक सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट किया गया है। उसकी सूचना पर विशुनपुरा के थाना प्रभारी राहुल...