मुर्शिदाबाद, दिसम्बर 4 -- बाबरी जैसी मस्जिद बनाने की घोषणा कर विवाद खड़ा करने वाले विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से निकालने के कुछ घंटे बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा है कि TMC कभी सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती और ना ही इसका समर्थन करती है। उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिशों के खिलाफ चेतावनी भी दी है। ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद में एक रैली को संबोधित कर रही थीं। यहां हुमायूं कबीर का नाम लिए बिना ममता बनर्जी ने जनसभा में कहा कि "तृणमूल कांग्रेस सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती है और इसके सख्त खिलाफ है।" मुख्यमंत्री ने कहा, "हम मुर्शिदाबाद का इतिहास नहीं भूल सकते। यहां हर घर में सिराज-उद-दौला का सम्मान किया जाता है। यह जिला नवाबों की धरती है। यहां सभी धर्मों के पवित्र स्थान हैं। लोग सिराज को याद करत...