पटना, जून 3 -- एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा है कि राज्य में सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए बड़ी पहल की आवश्यकता है। इसके लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक साथ आना होगा। बगैर सेक्युलर शक्तियों के साथ आए ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। यदि बिहार में ऐसी कोई पहल होती है तो उनकी पार्टी उसका हिस्सा बन सकती है। उन्हें इसके लिए किसी के साथ जाने से कोई परहेज नहीं होगा। वे मंगलवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। बगैर महागठबंधन का नाम लिये श्री ईमान ने कहा कि फैसला तो उनको करना है तो सांप्रदायिक ताकतों को रोकना चाहते हैं। उनकी पार्टी ऐसी हर पहल का स्वागत करेगी और उस गठबंधन में शामिल होगी जो सांप्रदायिक शक्तियों को रोके। उन्होंने यह भी दावा किया कि बगैर सबके साथ आए, उन्हें रोक पाना कठिन होगा। धर्मनिरपेक्ष वोटों के बिखराव ...