जहानाबाद, जनवरी 30 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर जनमुक्ति आंदोलन एवं नफरत छोड़ो दिल को जोड़ो फ्रंट के बैनर तले गांधीजी की प्रतिमा तथा अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में सभी कार्यकर्ता धानों देवी हायर एजुकेशन नर्सिंग कॉलेज बैरागीबाग पहुंचे। कॉलेज में संविधान पर परिचर्चा हुई, जिसकी अध्यक्षता जनमुक्ति आंदोलन के महासचिव हरी लाल प्रसाद एवं संचालन नफरत छोड़ो दिल को जोड़ो फ्रंट के उपाध्यक्ष डॉ रविकांत कुमार ने किया। कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए गांधी जी के शहादत दिवस पर सबसे पहले 2 मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद वक्ताओं ने संविधान क्या कहता है, इसके बारे में विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में जन मुक्ति आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस व्यास ...