मुरादाबाद, अगस्त 10 -- मुरादाबाद। बारिश के मौसम में सांप निकलने और सांप के काट लेने के मामले बढ़ जाते हैं। इस बार बीते सालों की तुलना में सर्पदंश के केस तीन गुना अधिक सामने आ रहे हैं। मंडलीय जिला अस्पताल समेत जनपद के अधिकतर सरकारी अस्पतालों में सर्पदंश के रोजाना औसतन तीन मामले दर्ज हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का कहना है कि इस बार सर्पदंश के मामलों में काफी तेजी आई है। पिछले कुछ वर्षों में सीजन भर में सर्पदंश से पीड़ित औसतन ढाई सौ ऐसे मरीज दर्ज हुए जो सांप के काट लेने के बाद इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचे, लेकिन, इस बार महीने भर में ही सर्पदंश के ढाई सौ से अधिक केस दर्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्यकर्मियों का दावा है कि सांप के काट लेने पर जो भी पीड़ित अस्पताल पहुंचाया गया ऐसे मामले में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। कर्मियों का यह भी ...