नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- चीन में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला जंगल में टहलने निकली थी। अचानक उसका पैर फिसला और वह झाड़ियों से छिपे एक संकरे कुएं में जा गिरी। कुएं में पानी के अलावा सांप और कीड़े-मकोड़े भी थे। वह दो दिन तक कुएं में ही पड़ी रही। इसके बाद भी सुरक्षित बाहर निकल आई। महिला ने बताया कि उसे सांपों ने कई जगह काटा। हालांकि सांप जहरीले नहीं थे इसलिए उसकी जान बच गई। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक घटना 13 सितंबर की है। फुजिया प्रांत में रहने वाली 48 साल की महिला जंगल में घूमने निकली थी। जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो लोगों ने ढूंढना शुरू किया। हताश होने पर घऱ वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद 15 सितंबर को पुलिस की टीम ने थर्मिल इमेजिंग और ड्रोन से महिला की तलाश शुरू की। घऱ वालों को इतनी जानका...