पटना, जुलाई 16 -- संजय गांधी जैविक उद्यान पटना में बुधवार को विश्व सर्प दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार की ओर से किया गया। इसमें आम जनों में सांपों के संरक्षण से संबंधित जागरूकता लाने, सांपों एवं वन्य जीव जंतुओं के प्रति मित्रवत एवं सतर्कतापूर्ण व्यवहार, सांपों के प्रति अंधविश्वासों की समापन, विभिन्न प्रकार के विश धारी एवं सामान्य सांपों की पहचान, छेड़छाड़ एवं बचाव के प्रति जागरूक किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विभागीय मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम में 11 विद्यालयों की छात्र छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पटना कॉलेजिएट स्कूल पटना के यूथ और इको क्लब के 24 सदस्यों ने क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को सभी वन्य जीव जंतुओं क...