गंगापार, जुलाई 29 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। नाग पंचमी के पावन अवसर पर प्राथमिक विद्यालय देवरा डीह में विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बच्चों को सांपों के महत्व और उनके पर्यावरणीय तथा औषधीय उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें यह भी बताया गया कि भगवान महादेव सर्पों को क्यों धारण करते हैं और नाग पंचमी पर सर्प पूजा की परंपरा क्यों निभाई जाती है। कार्यक्रम में पारंपरिक खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नृत्य, गीत और खेल गतिविधियों से विद्यालय परिसर उत्सवमय बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...