पीलीभीत, जुलाई 17 -- पीलीभीत। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने 15 जुलाई से 15 सितंबर तक के बीच सर्पों की अधिक सक्रियता के चलते अलर्ट जारी कर सतर्कता निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि यदि सर्प से संबंधित कोई मामला हो तो इसमें जोखिम न लें और तुरंत अस्पताल आएं। वर्षा ऋतु में सर्वाधिक सर्प दिखने और इनके डंसने के मामले सामने आते हैं। बारिश में नमी और पानी की वजह से सर्वाधिक सर्प सक्रियता का मौसम 15 जुलाई से 15 सितंबर तक माना गया है। नमी बढ़ने से सर्प अपने बिल से बाहर आकर सुरक्षित स्थान पर आते जाते हैं जिससे घटनाएं होती हैं। सर्प दिखने पर शांत रहने और उसे मारने की कोशिश न करने के बारे में बताया गया है। साथ ही वन विभाग या प्रशिक्षित सपेरे को सूचना देने को कहा गया है। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डा.संगीता अनेजा ने बताया कि सर्प डंसने के बाद घरेलू नु...