कानपुर, जुलाई 9 -- कानपुर देहात, संवाददाता। बारिश के बाद जहरीले कीड़ों का खतरा बढ़ रहा है। बिलों से बाहर आकर घरों से लेकर खेतों तक घूम रहे सांप लोगों के लिए जानलेवा बने हैं। शिवली थाना क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव की एक और महिला की सर्पदंश से जान चली गई। इससे उसके घर में कोहराम मच गया। इसके सहित माह भर में सर्पदंश से मरने वालों की संख्या छह हो गई है। शिवली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव के रहने वाले विनोद सैनी की चालीस साल की पत्नी कमला देवी की 4 जुलाई की शाम को सर्पदंश से हालत बिगड़ गई थी। परिजन उसका उपचार हैलट अस्पताल कानपुर में करा रहे थे। सामवार रात में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत की जनकारी गांव पहुंचते ही उसके घर में कोहराम मचगया। मां की मौत से पुत्र सौरभ व पुत्रियों विजेता, खुशबू, क्षमा व सौनवी का रो-रोकर बुरा ...