भभुआ, जनवरी 23 -- (पेज चार) अधौरा। प्रखंड मुख्यालय का सरकारी क्वार्टर सांपों का बसेरा गया है। इस कालोनी के बने लगभग तीन दशक बीत गया। लेकिन, कमरों की आज तक उसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी। इस कालोनी में परिवार लेकर रह रहे अंचल के परिचारी श्याम बिहारी उरांव ने बताया कि आये दिन झाड़ियों से घिरी कालोनी में सांप दिखाई देते हैं। उन्हें भगाकर या मारकर यहां मजबूरी में रहना पड़ता है। तीन लोगों पर मारपीट का आरोप चैनपुर। थाना क्षेत्र के जगरिया गांव में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए राम बच्चन पासवान की पत्नी बेचना देवी ने चैनपुर थाने में आवेदन दिया है। उसने अपने गांव के ही तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया की मारपीट के मामले में कार्रवाई की जा रही है। मारपीट का कारण बच्चों का आपसी विवाद बताया गया ...