सहारनपुर, जून 27 -- देवबंद देवबंद-बरला मार्ग स्थित सांपला रोड पर दो बाइको की आमने सामने की भिंड़त में मदरसा छात्र सहित तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलो को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हांलांकि दूसरी बाइक सवार दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। दारुल उलूम में दौरा-ए-हदीस में पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद आकिब बिजनौर से बाइक पर मिलने आए साथी शहजान और शादाब के साथ किसी काम से गुरुवार शाम सांपला रोड पर गया था। इस दौरान उनकी बाइक सामने से आ रहे किसी अन्य बाइक सवार से टकरा गई। जिससे आकिब, शहजान और शादाब घायल हो गए। जिन्हें राहगिरों की सूचना पर पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। हालांकि दुर्घटना के बाद दूसरी बाइक सवार व्यक्ति वहां से फरार हो गया। घायल बाइक सवार छात्र या उसके साथी किसी के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर नहीं दी थी।

हिंदी हिन्दुस्त...