मेरठ, नवम्बर 24 -- इंचौली। सांधन गांव में युवती के पैरों पर थूकने के बाद हुए बवाल के मामले में पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में लगातार दबिश दी जा रही है। इंचौली के सांधन गांव निवासी युवती अपनी मां के साथ घर से कुछ दूरी पर उपले लेने जा रही थी। आरोप है कि वहां से गुजर रहे पड़ोसी संसार के बेटे रिंकू ने युवती के पैरों पर थूक दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ और फायरिंग तक की गई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। पुलिस गांव पहुंची तो आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। घटना के बाद से आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। एसओ इंचौली जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प...