कोडरमा, सितम्बर 30 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड के ग्राम सांथ में रविवार से आरंभ हुआ तीन दिवसीय श्री श्री 108 श्री ग्रामदेव्यार्चन अनुष्ठान सह चंडी महायज्ञ भक्तिभाव और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हो रहा है। सोमवार को अनुष्ठान के दूसरे दिन वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के बीच यज्ञाचार्य बसंत शास्त्री जी महाराज, उप आचार्य विष्णु कांत पांडेय तथा उनके सहयोगी पंडितों ने पंचांग पूजन, वेदी पूजन, जलाधिवास, शर्कराधिवास, घृताधिवास, मिष्ठाधिवास, संध्या, पुष्पाधिवास एवं नगर भ्रमण की रस्म पूरी कराई। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ "जय श्रीराम" और "जय माता दी" के जयकारों से वातावरण को गूंजायमान कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य पुजारी संतोष भारती, दिनेश राम, दिलीप कुमार, विजय यादव, रामनिवास पांडेय सहित कई पुजारीगण न...