संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद । राजेडीहा क्षेत्र के अठलोहिया गांव में ग्राम प्रधान रणवीर पांडेय पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना के वक्त ग्राम प्रधान अपने प्लॉट पर मौजूद रहे। पीड़ित प्रधान ने हमले का आरोप गांव के ही चार लोगों पर लगाया है। ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। प्रधान संघ सांथा अध्यक्ष व ग्राम प्रधान रणवीर पांडेय ने बताया वह 21 सितम्बर की शाम को अपने प्लाट पर मौजूद थे। उसी समय गांव के ही राधेश्याम पुत्र राजाराम और घमालू पुत्र संतराम पल्सर से आकर सड़क पर रुक गए। राधेश्याम ने उनके प्लाट पर आकर शौचालय निर्माण के लिए सरकारी पैसा न आने को लेकर उनसे सवाल-जवाब किया। सरकार द्वारा बजट नहीं मिलने की बात कहते ही राधेश्याम उन्हें झूठा कहते हुए गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर राधेश्य...