महाराजगंज, फरवरी 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा क्षेत्र में मृतक धर्मात्मा निषाद के घर पहुंचे चौरीचौरा विधायक श्रवण निषाद को दरवाजे पर आता देख बड़ा भाई परमात्मा अपनी मां को पकड़ भावुक होकर रोने लगा। मां से कहने लगा कि देखों भाई की मौत का गुनाहगार आ रहा है। यह कहते हुए परमात्मा ने विधायक को बाहर रूकने के लिए बोला, लेकिन धीरे-धीरे वह मां के पास आकर बात करने लगे। इस घटना के बाद एक फिर धर्मात्मा निषाद की मौत के मामले में विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। उग्र विरोध के चलते उनको वापस जाना पड़ा। धर्मात्मा निषाद के बड़े भाई परमात्मा निषाद ने बताया कि विधायक के आने की कोई सूचना नहीं थी। विधायक के आने के बीस-पचीस मिनट पहले पनियरा पुलिस आई। वह घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को लेकर पूछताछ करने लगी। थोड़ी देर बाद विधायक श्रवण निषाद क...