गुमला, दिसम्बर 15 -- गुमला। सांता पब्लिक स्कूल परिसर में सोमवार को फ्री डेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डॉक्टरों ने बच्चों को दांतों की सही देखभाल और स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी। डॉ. संजूम आरा ने कहा कि दांत हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। जो न केवल चेहरे की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखते हैं। उन्होंने बच्चों को दिन में दो बार नियमित ब्रश करने और चॉकलेट व जंक फूड से बचने की सलाह दी।डॉ. एए सिद्की ने कहा कि मुंह के माध्यम से ही भोजन पेट में जाता है। इसलिए मुंह और दांतों की साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है। दांतों में गंदगी रहने से बदबू, कैविटी और पेट संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। स्कूल के डायरेक्टर हेमंत कुमार ने कहा कि आजकल बच्चे जंक फूड की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं, जिससे दांत खराब हो रहे हैं। उन्होंने...