गुमला, जुलाई 8 -- गुमला, प्रतिनिधि । सांता पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर के सभागार में सोमवार को हिंदुस्तान ओलंपियाड में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन एवं हिंदुस्तान ओलंपियाड टीम के प्रतिनिधि अखिल कुमार ने छात्रों को सम्मानित किया। सबसे गौरव की बात यह रही कि पूरे गुमला जिले में आयोजित ओलंपियाड में सांता पब्लिक स्कूल के छात्र जिला टॉपर बने। कक्षा प्रथम की अनिता कुमारी को 3100 रुपये और कक्षा तृतीय की पीहू कुमारी को 1100 रुपये का चेक पुरस्कार स्वरूप दिया गया। स्कूल के डायरेक्टर हेमंत कुमार ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है और यहां फ्री एडमिशन की व्यवस्था है। कार्यक्रम के दौरान नशा पान एक अभिशाप विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें कक्षा पांचवीं से 10वीं तक के छात्रों...