नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- दिल्ली की बिगड़ती आबो-हवा को लेकर सियासी घमासान अब नाटकीय रूप लेता दिख रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को प्रदूषण के खिलाफ अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। पार्टी की ओर से जारी एक वीडियो में सांता क्लॉज की वेशभूषा में दो लोग सड़क पर बेहोश होते दिखाई दिए, जिनका कारण गंभीर वायु प्रदूषण बताया गया। आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया है। वो वीडियो में कहते लिख रहे हैं, "दिल्ली के प्रदूषण में सांता क्लॉज बेहोश हो गए।" वीडियो में कनॉट प्लेस की सड़कों पर सांता क्लॉज की पोशाक पहने दो लोग एंटी-पॉल्यूशन मास्क लगाए नजर आते हैं, जो अचानक गिर पड़ते हैं। इसके बाद सौरभ भारद्वाज और अन्य नेता उन्हें सीपीआर देते हुए दिखते हैं। गौरतलब है कि यह अनोखा...