रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। डॉ. कामिल बुल्के पथ स्थित संत अलोइस मोंटेसरी स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार को बेहद अनोखे अंदाज में क्रिसमस गैदरिंग मनाई। इस अवसर पर सांता क्लॉज की आकर्षक वेशभूषा में सजे सैकड़ों बच्चों ने स्कूल गेट के समीप कतारबद्ध होकर राहगीरों का अभिवादन किया। बच्चों ने गुजरने वाले लोगों को 'हैप्पी क्रिसमस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' कहकर अपनी शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात स्कूल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने क्रिसमस पर आधारित नाटक और जीवंत चरनी का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। स्कूल के प्राचार्य ब्रदर माइक ने बच्चों को क्रिसमस का संदेश दिया और प्रभु यीशु के पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...