सोनभद्र, अगस्त 24 -- अनपरा,संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के ज़ेडआरयूसीसी सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने ट्रेन संख्या 08611/08612 सांतरागाछी-अजमेर पूजा स्पेशल के संचालन निर्णय का स्वागत किया है। यह ट्रेन 22 सितम्बर 2025 से 24 नवम्बर 2025 तक चलेगी। बताया कि यह विशेष ट्रेन सांतरागाछी से सोमवार को चलकर खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, मुरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन (उत्तर प्रदेश), सिंगरौली, कटनी, दमोह, सागर, बीना (मध्य प्रदेश), कोटा (सोगोरिया), भीलवाड़ा होते हुए अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार अजमेर से प्रत्येक गुरुवार को सांतरागाछी रवाना होगी। श्री गौतम ने कहा कि त्यौहारी सीजन में यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक बड़ा उपहार साबित होगी। विशेषकर कोटा कोचिंग कर रहे ऊर्जांचल के सैकड़ो विद्यार्थियों को इस सेवा से अत्यध...