लखीसराय, जून 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किऊल थाना क्षेत्र के किऊल रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द शनिवार की सुबह घूम रहे बेजुबान मवेशी सांढ के शरीर में अज्ञात दरिंदे के द्वारा सरिया नुकीला छड़ घुसेड़ने का मामला सामने आया है। दरिंदे के हैवानियत से बेजुबान मवेशी का दर्द आसपास के कुछ लोगों ने अनुभव करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी इलाज सुनिश्चित कराकर राहत दिलाया। जिसमें सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में तैनात स्वास्थ्य कर्मी आनंद सिंह एवं बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू पटेल ने अहम भूमिका निभाया। सोशल मीडिया से जानकारी के बाद सोनू पटेल ने पीड़ित मवेशी के शरीर में घुसे सरिया का वीडियो डीएम मिथिलेश मिश्र को उपलब्ध कराते हुए मवेशी चिकित्सक से इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का मांग किया। डीएम ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मवेशी चि...