छपरा, फरवरी 25 -- छपरा, हिंदुस्तान संवाददाता। सांढा ओवर ब्रिज पर स्कॉर्पियो और टेंपो में टक्कर के कारण पुल पर लंबा जाम लग गया। कचहरी स्टेशन की तरफ से तेज रफ्तार के साथ स्कॉर्पियो पुल पर चढ़ रहा था और दूसरी तरफ से आ रहे टेंपो को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गया। टेंपो में सवार यात्री और चालक घायल हो गए जिसके बाद राहगीर रुक कर घायलों को मदद किये। देखते ही देखते कुछ देर में पुल पर जाम लग गया, तभी कुछ राहगीर ट्रैफिक पुलिस की भांति जाम को हटाने के लिए प्रयास करने लगे। पुल पर घंटों जाम लग रहा लेकिन पुलिस प्रशासन बहुत देर के बाद नजर आई। परीक्षा देने अपने अभिभावक के साथ आ रहे छात्र-छात्राएं पुल पर लंबा जाम होने के कारण चिंतित होने लगे कि कहीं परीक्षा न छूट जाए। कुछ अभिभावक अपना रास्ता बदलकर दूसरे रास्ते होकर परीक्षा के लिए जाने लगे। राहगीरों न...