घाटशिला, जुलाई 10 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत बामडोल गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब गांव के निवासी शिव शंकर साव के इकलौते पुत्र अमित साव (उम्र 38) की कटक के अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अमित साव पेशे से वाहन चालक था। पिछले शुक्रवार की देर रात वह अपनी बाइक से बहरागोड़ा से घर लौट रहा था। इसी दौरान चौरंगी चौक के समीप सड़क पर अचानक आए एक काले रंग के सांड से टकरा गया जिससे वह बाइक से गिर पड़ा। गिरने के दौरान उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। स्थानीय लोगों द्वारा उसे उठाकर तत्काल बहरागोड़ा अस्पताल लाकर भर्ती कराया। डॉक्टरों की टीम ने सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए ओड़िसा के बारीपदा स्थित पीआरएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बारीपदा से भी सुधार नहीं होन...