पीलीभीत, मई 30 -- बिलसंडा, संवाददाता। बारात से लौट रहे दूधिए की बाइक के सामने सांड़ से टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई। उसका चचेरा भाई घायल हो गया। घटना देर रात बमरोली ईंटगांव मार्ग पर तनाया गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सांड की भी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मुड़गवां निवासी अवधेश राठौर (38) पुत्र इतवारी लाल दूध बिक्री का काम करता है। बुधवार शाम को वो पड़ोस के गांव तनाया में एक शादी समारोह में अपने चचेरे भाई वीरपाल के साथ बाइक से गया था। शादी में शामिल होकर दोनों भाई देररात घर लौट रहे थे। तनाया गांव से निकलते ही देवस्थल के पास खेतों से निकलकर भागे सांड से बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चकनाचूर हो गई। अवधेश की मौके पर...