उन्नाव, मई 31 -- उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह रोड पर शनिवार दोपहर सांड के हमला करने से चाचा की मौत हो गई और बचाने में भतीजा जख्मी हो गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शाम तक सोशल मीडिया पर 46 सेकंड का वीडियो वायरल होते ही यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में गांधीनगर मोहल्ले के रहने वाले सतीश बाजपेई का बेटा सुशील शनिवार दोपहर अपने भतीजे के साथ बाइक से ईदगाह रोड से गुजर रहा था। जब वह नसीम व अशरफ के घर के पास पहुंचे तो एक सांड ने सींग से उठाकर सुशील को भूमि पर पटका और उसके बाद पैरों से कुचलने लगा। साथ में मौजूद भतीजा अपने चाचा सुशील को बचाने में घायल हो गया। सुशील के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सांड को भगाया। ...