बस्ती, दिसम्बर 13 -- बस्ती। बभनान में एक सांड बंद रेलवे गेट में घुस गया। जिससे रेलवे गेट का बूम टूट गया। गेटमैन की सूचना के बाद सिग्नल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गेट बनाने का काम शुरू किया। लगभग एक घंटे तक ट्रेनों का संचालन स्लाइडर बूम लगाकर किया गया। बभनान रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक संख्या 222 ए पर तैनात गेटमैन ने ट्रेन आने की सूचना पर रेलवे गेट बंद किया। रेलवे गेट बंद होने के कुछ देर बाद उत्तरी बूम को तोड़ते हुए एक सांड दक्षिणी बूम तोड़ते हुए निकल गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। गेटमैन की सूचना पर सिग्नल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर इलेक्ट्रिक बूम को बदला गया। इस बीच लगभग एक घंटा तक ट्रेनों का संचालन स्लाइडर बूम पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...