मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र के चंद्र नगर में सांड के हमले का शिकार बने वृद्ध के परिजनों को मुआवजा मिल गया। एक महीने पहले यह हादसा हुआ था। इसके बाद आपके अपने लोकप्रिय अखबार ने घंटी बजाओ अभियान और बोले मुरादाबाद के जरिए आवारा पशुओं के आंतक पर मुद्दा उठाया। प्रशासन ने इस मामले में पीड़ित के परिजनों के खाते में चार लाख का मुआवजा भेजा है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला चंदन नगर निवासी खजान सिंह(65) पैरालिसिस अटैक के बाद छड़ी लेकर चलते थे। वह घर के पास ही कपड़े की छोटी सी दुकान चलाते थे। 25 अक्तूबर शनिवार सुबह खजान सिंह घर से दुकान के लिए निकले तभी सिंह मंडप तिराहे के पास पीछे से एक सांड आ गया। वृद्ध सड़क से सटी गली की ओर मुड़े तभी सांड ने पीछे से दौड़ कर सींग से उठाकर पटक दिया। परिजन अस्पताल ले गए जहां उपचार के ...