कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। सांड़ के हमले में घायल हुए सरायअकिल इलाके के कादिरपुर नेवादा निवासी अधेड़ की शुक्रवार इलाज के दौरान सुबह मौत हो गई। उसे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में भर्ती कराया गया था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। कादिरपुर नेवादा निवासी 40 वर्षीय शीतलू प्रसाद मजदूरी करता था। उसके बेटे करन ने बताया कि बुधवार सुबह पिता खेत की तरफ गए थे। इस दौरान एक सांड़ ने उन पर हमला कर दिया था। हमले में गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ को स्थानीय अस्पताल से प्राथमिक इलाज कर डॉक्टरों ने एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया था। वहां शुक्रवार की सुबह उसकी सांसें थम गईं। मौत की मनहूस खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पीड़ित परिजन दहाड़े मारकर रो पड़े। पीड़ितों को ढाढ़स बंधाने के लिए उनके घर पर पड़ोसियों व रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई।...