उन्नाव, जनवरी 10 -- अचलगंज। साधन सहकारी समिति से खाद लेकर जा रहे साइकिल सवार किसान को शनिवार सुबह गांव के अंदर सांड ने पटक कर लहूलुहान कर दिया। घायल किसान को ग्राम प्रधान के बड़े भाई ने सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उन्नाव लालगंज हाइवे से लेकर गांव गली, खेत खलिहान हर जगह बेसहारा गोवंशों का आतंक व्याप्त है। ग्राम पंचायतों में आश्रय स्थल बने होने के बावजूद इनकी संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार दोपहर बेथर साधन समिति से गेहूं में टॉप ड्रेसिंग के लिए साइकिल से यूरिया लेकर जा रहा बेथर गांव निवासी किसान हरेराम सांड की चपेट में आ गया। गांव के पुतान सिंह के दरवाजे खड़े सांड ने उस पर हमला कर दिया। जब तक किसान खाद छोड़ कर भागता, उससे पहले ही सांड ने उसे वहीं लगे हैंड...