बिजनौर, अगस्त 23 -- किसान सहकारी चीनी मिल के निकट अंबेडकर कालोनी में टहलने के दौरान अचानक एक सांड ने मजदूर पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। उक्त मामले में किसान यूनियन, भाजपा संगठन एवं ग्रामीणो में रोष है और उन्होंने प्रशासन से आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है। गुरुवार की रात अंबेडकर कालोनी निवासी 53 वर्षीय सुरेन्द्र शर्मा पुत्र हेमराज शर्मा टहल रहे थे तभी अचानक आवारा सांड ने हमला कर दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई। सुरेन्द्र शर्मा भाजपा गजरौला पाईमार मंडल समीपुर शक्ति केंद्र के 173 के बूथ अध्यक्ष थे। सांड के हमले में घायल को समीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद गांव में भाकियू युवा जिलाध्यक्ष सरदार वरिन्दर सिंह बाट के नेतृत्व में यूनियन के कार्यकर्ता जमा हो गये और एसडीएम शैलेन्द्...