अमरोहा, दिसम्बर 14 -- शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पीछे मोहल्ला चंदा वाली मड़ैया में हिंसक सांड ने महीनेभर में छह लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। शिकायत के बाद शनिवार को नगर पालिका व पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर सांड को पकड़कर लोगों को राहत दिलाई। जिले के ग्रामीण, कस्बाई इलाकों समेत शहरी आबादी में भी छुट्टा पशुओं को आतंक लगातार बढ़ रहा है। पशु आम रास्तों से लेकर आबादी के बीच लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। जिला मुख्यालय पर भी इनका आतंक कम नहीं है। शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पीछे मोहल्ला चंदा वाली मड़ैया में हिंसक सांड महीनेभर में छह लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है। गरीब तबके के इनमें कई लोगों का सरकारी-निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हिंसक सांड को पकड़वाने की लोग लगातार मांग कर रहे थे। शिकायत के बाद जिम्मेदार हरकत में आ गए। शनिवार को नगर पालिका...