रामपुर, मई 3 -- सांड की टक्कर से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां से डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। नगर स्थित निजी अस्पताल में देर शाम वृद्ध की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रहपुरा गांव निवासी मेवाराम उर्फ मंगे (60) पर गुरुवार को खेत पर जाते समय सांड ने हमला कर घायल कर दिया। घायल की चीख पुकार सुनकर आए ग्रामीणों ने सांड को वहां से भगाया और बुजुर्ग को पटवाई स्थित एक अस्पताल ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टम...