फिरोजाबाद, सितम्बर 17 -- थाना एका क्षेत्र में सांड ने एक मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया है। रामपुर निवासी योगेंद्र 37 वर्ष पुत्र रामस्वरूप खेती करता था। वह मंगलवार की शाम खेत पर गया था। वृद्ध अपने खेतों की रखवाली कर देर रात अपनी विक्की से घर लौट रहा था। उसी दौरान फरीदा रामपुर रोड पर अचानक सांड सामने आ गया। उसने योगेंद्र की मोपेड में टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर खेत में जा गिरा। परिजन आनन फानन में किसान को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...