अमरोहा, नवम्बर 4 -- हसनपुर, संवाददाता। सांड की टक्कर के बाद बैलगाड़ी में जुता बैल किसान परिवार के पांच सदस्यों के साथ करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। बैल की मौत हो गई जबकि किसान व उसके परिजनों को मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। जानकारी के मुताबिक रहरा थाना क्षेत्र के गांव देहरी गुर्जर निवासी हसमुद्दीन सोमवार सुबह पत्नी जरीना, बेटे फैजान, अरकान व यूसुफ के संग बैलगाड़ी से अपने खेत पर हरा चारा लेने जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर निकला कि यहां खड़े तीन-चार सांड ने बैलगाड़ी में जुते बैल को टक्कर मार दी। बैल डर के मारे सड़क किनारे ओवरहेड टैंक के लिए खोदे गए करीब 20 फीट गहरे पानी भरे गड्डे में गिरा गया। बैल के संग बैलगाड़ी पर बैठे हसम...