रुद्रपुर, मई 6 -- किच्छा। लावारिस सांड के टक्कर मारने से पालेज में चौकीदारी करने वाले 66 वर्षीय की मौत हो गयी। बुजुर्ग की मौत से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। लोगों को आरोप है कि लावारिस जानवरों के कारण लोगों की मौते हो रही है। लेकिन प्रशासन लावारिस पशुओं का इंतजाम नहीं कर रहा है। 66 वर्षीय तरुण कुमार पुत्र कष्ण चक्रवर्ती निवासी रेलवे कालोनी किच्छा बेनी मजार के पास पालेज में चौकीदारी करता था। रविवार सांय लावारिस सांड ने तरुण को टक्कर मार दी। इस घटना में तरुण को गंभीर चोट लगी। तरुण के शोर शराबा करने पर मौके पर अन्य व्यक्ति पहुंच गये। तरुण को घायल अवस्था में सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रैफर कर दिया। मंगलवार को उपचार के दौरान तरुण की मौत हो गयी। हल्द्वानी में पोस्टमार्टम के बाद तरु...