एटा, जून 14 -- सांड़ की चपेट में आकर बाइकसवार युवक घायल हो गया। घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थाना रिजोर के गांव कुंवरपुर निवासी कामता प्रसाद (45) पुत्र नाथूराम आठ जून को दावत खाने जा रहे थे। कोतवाली देहात के गांव के मानपुर के पास पहुंचे। वही पर सांड़ की चपेट में आ गए, जिससे गंभीर घायल हो गए। घायल को परिवारीजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया था। शुक्रवार रात को आगरा में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...