हरदोई, नवम्बर 15 -- फोटो 31: संवाद फोटो 32 :रोड़ पर रखा ट्रांसफार्मर, आवागमन में बना बाधा फोटो 33: मुख्य मार्ग पर लगे खंबे झुके हुए हैं फोटो 34: फुटपाथ न होने से होती परेशानी बोले हरदोई शहर का दिल कहे जाने वाले सांडी रोड पर स्थित कोतवाली के सामने की बस्ती हाल के वर्षों में लगातार उपेक्षा का शिकार हो रही है। अटल चौक से मात्र 500 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद इस मोहल्ले की सूरत किसी दूरदराज पिछड़े इलाके जैसी दिखाई देती है। टूटी सड़कें, उखड़े फुटपाथ, जगह-जगह झुके और क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे, मार्ग के बीचोंबीच रखे ट्रांसफार्मर, जगह-जगह जमा कूड़ा और चोक नालियां यहां के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बनाते हैं। हाइवे पर लगने वाला लगातार जाम और भारी वाहनों की आवाजाही ने प्रदूषण और दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ा दिया है। सफाई व्यवस्था, हरिय...