हरदोई, जुलाई 21 -- सांडी। श्रावण मास के चलते जहां कांवड़ यात्रा पूरे जोर पर है। वहीं तिलमई खेड़ा गांव में श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के पुराने शिव मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर एक दबंग द्वारा अवैध रूप से गेट और छज्जा बनवा दिया गया है। इससे श्रद्धालु कांवड़ लेकर मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीण वीर बहादुर सहित कई लोगों ने बताया कि वर्षों से गांव वाले इसी रास्ते से कांवड़ लेकर मंदिर में जल चढ़ाने जाते रहे हैं। लेकिन अब रास्ते पर जबरन निर्माण कर रास्ता रोक दिया गया है। दबंग से बात करने पर वह झगड़े पर उतारू हो जाता है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सांडी थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी है। रास्ता खुलवाने की मांग की है। एसएचओ राकेश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...