हरदोई, मई 10 -- सांडी। बाइक से दुर्घटना के बाद परेशान युवक का शव रस्सी से पेड़ पर लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। शनिवार दोपहर गांव जजवासी निवासी अरविंद उर्फ अंशु का शव पड़ोसी गांव अमलौखा जाने वाले मार्ग पर स्थित आम के पेड़ से लटका मिला। परिजनों के मुताबिक करीब दो माह पहले बाइक से दुर्घटना होने के बाद से अंशु इलाज के बाद भी परेशान था। सुबह वह घर से बिना बताए निकल गया। खोज खबर के बाद उसका शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। दो भाईयों में बड़े अंशु के आत्मघाती कदम उठाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...