हरदोई, जुलाई 20 -- सांडी। डामर सड़क किनारे मिले अज्ञात शव की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शिनाख्त नहीं होने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार सुबह मदारा से पिण्डारी जाने वाले डामर मार्ग किनारे एक अज्ञात शव मिला। मृतक के सिर में चोट के निशान बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शव के शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। एसएचओ राकेश यादव ने बताया कि मृतक भीख मांगने वाला बताया जा रहा है। सिर के बल गिरने से चोट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...