हरदोई, जनवरी 16 -- सांडी (हरदोई), संवाददाता। सोशल मीडिया पर सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी और बिलग्राम ब्लॉक क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने साथियों के साथ चलती कार की बोनट पर बैठकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो 16 सेकेंड का है। इसमें देखा जा सकता है कि मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही के बीच युवक कार की बोनट पर बैठकर "हम नहीं हैं किसी से कम, खून में है गर्मी, जिगर में है दम, यूपी वाले हैं हम" गीत पर स्टंट कर रहे हैं। एक ओर जहां सरकार जोखिम भरे स्टंट और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाए हुए है, वहीं इस तरह का वीडियो सामने आने से लोगों में ...