हरदोई, नवम्बर 27 -- सांडी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्लॉक के गांवों में कूड़ा-कचरा निस्तारण के लिए बनाए जा रहे आरआरसी केन्द्रों में स्थिति अभी भी संतोषजनक नहीं है। तीन साल के प्रयास के बावजूद केवल तीन केन्द्र पूरी तरह से संचालित हो पा रहे हैं, जबकि करीब 40 केन्द्र आंशिक रूप से ही कार्यरत हैं। जबकि नौ केन्द्रों पर काम शुरू नहीं हो सका है। ब्लॉक विकास अधिकारी काजल ने बताया कि आरआरसी केन्द्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है। विवादित स्थानों पर मामले सुलझाने के प्रयास जारी हैं। सन् 2023-24 में शासन के आदेश पर आदमपुर, करनपुर-मतनी और पकरा सैदापुर में पूर्ण रूप से आरआरसी केन्द्र संचालित हो रहे हैं। इन केन्द्रों में वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन किया जा रहा है और कचरा बेचकर ग्रामसभाओं की आमदनी भी बढ़ रही है।...