हरदोई, अगस्त 6 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। सांडी नगर पालिका क्षेत्र में बाईपास बनाने की कवायद फिर ठंडे बस्ते में पहुंच गई है। शासन से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने का 10 महीने से इन्तजार हो रहा है। इसलिए डीपीआर बनाने का काम भी अटका हुआ है। भाजपा सांसद जय प्रकाश रावत और सांडी के भाजपा विधायक प्रभाष कुमार ने साण्डी कसबे में बाईपास बनवाने की मांग कई बार उठाई है। सांसद और विधायक का कहना है कि बिलग्राम, हरपालपुर, फर्रुखाबाद, कुसुमखोर आदि जगहों पर जाने व वहां से आने लोग आवागमन के दौरान जाम में फंस जाते हैं। कई बार रोडवेज बसें व एबुलेंस तक खड़ी रहने को मजबूर होती हैं। जनप्रतिनिधियों की मांग पर लोकनिर्माण विभाग निर्माण खंड एक के तत्कालीन अधिशासी अभियंता सुमन्त कुमार ने सांसद और विधायक के निर्देश के बाद सर्वे कराया गया। इसके बाद 5.300 किमी लंबा बाईपास...