गंगापार, अप्रैल 27 -- सहसों निवासी बाइक सवार युवक शनिवार सायंकाल थरवई से वापस घर आ रहा था अचानक सांड़ से भिड़कर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सराय इनायत के पुलिस चौकी सहसों क्षेत्र के फाफामऊ रोड सहसों निवासी 28 वर्षीय मंजीत कुमार पुत्र अशोक कुमार शनिवार को सायंकाल बाइक सवार होकर किसी काम से थरवई गया हुआ था। वहां से घर वापस आ रहा था कि अचानक थाना थरवई फिरोज गांधी इंटर कॉलेज गारापुर के बगल बाग के सामने सड़क पार कर रहे सांड़ से जा भिड़ा। जिससे वह बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़ा और कई जगह चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर परिजनों ने पहुंचकर उपचार हेतु एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...