शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। थाना कलान क्षेत्र के गांव जाखिया में मंगलवार सुबह एक हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। महिला अपने बेटे के साथ बाइक से खेत पर जा रही थी, तभी रास्ते में अचानक एक सांड़ के आ जाने से बाइक उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां-बेटा सड़क पर गिर पड़े। महिला को गंभीर चोटें आईं और सीएससी ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गांव जाखिया के मोर सिंह किसान हैं, उनकी 50 साल की पत्नी देवकी मंगलवार सुबह करीब छह बजे अपने बेटे श्याम सिंह के साथ मोटरसाइकिल से रैपुरा स्थित खेत जा रही थीं। वह जैसे ही गांव से कुछ दूरी पर पहुंचे, अचानक एक सांड़ सामने आ गया। तेज रफ्तार बाइक सांड़ से टकरा गई, जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे। हादसे में देवकी को गंभीर चोटें आईं, जबकि श्या...